https://youtu.be/yUitwR_7wpI
अखिल भारतीय शाक्य महासभा की फर्रुखाबाद ईकाई का हुआ गठन, सैकड़ों लोगों ने की शिरकत |
.
.
***********************************************************************************************************************************
🌹🌳🪷🪷🌹🌹🌳
🙏🙏साथियों नमो बुद्धाय🙏🙏
जैसा कि अखिल भारतीय शाक्य महासभा के सभी सम्मानित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों व का.का.सदस्यो को मालूम है कि हम लोगो ने काफी मेहनत कर आई. बी.सी. (अन्तर्राष्ट्रीय बुद्धिस्ट परिसंघ) के पूज्यनीय सेक्रेटरी जनरल का 🪷धम्म देशना🪷 प्रोग्राम 15 जून संकिशा और 16 जून, सिकन्दरपुर ( कन्नौज) उ०प्र० में सुनिश्चित किया है। अतः हमारा आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी इस प्रोग्राम को अवश्य अटेन्ड करे और दिल खोलकर आर्थिक सहयोग करने की कृपा करें, ताकि हमारा यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का प्रोग्राम सफल हो सके।
कृपया दान करने में शीध्रता करें, क्योंकि बहुत से कार्यो में पहले से बहुत खर्चे करने पडते है। आप दान सीधे संस्था के खाते में भेज सकते हैं जिसकी रशीद आपको बैंक से कन्फर्मेशन के बाद तुरंत भिजवा दी जायेगी। साथियों इस बार अधिकांश पदाधिकारी व सदस्य इस पुण्य काम में रुचि नहीं ले रहे हैं और आर्थिक ;सहयोग के लिए भी बहुत उदासीन है। जोकि संस्था के हित में नहीं है।
साथियों पिछले साल अक्टूबर 2023 में बुद्ध महोत्सव में आप सबसे आर्थिक सहयोग मांगा गया था,और आप सबने खूब सहयोग किया । इसके लिए हम सबके आभारी हैं। इसके बाद अब तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अपने लोगों या बाहर की इकाइयों से यहाँ तक कि ” शाक्य भवन” जैसे महत्वपूर्ण मद में भी आपको नही कहा गया।
पदाधिकारियों के इस रवैये का आम सदस्यों पर सीधा असर पड़ता है। हम अपने जीवन से जुड़ी सभी जरुरतों को रोज पूरा करते हैं। परन्तु साल में कभी एक आध बार कुछ सहयोग की आवश्यकता होती है तभी आप लोगो से अनुरोध करते हैं।
भले ही यह प्रोग्राम उत्तर प्रदेश में हो रहा है। परन्तु अखिल भारतीय शाक्य महासभा की तरफ से । अत: इसमें सहयोग और इसको सफल बनाने की नैतिक जिम्मेदारी समूची अखिल.भा. शाक्य. महासभा की है। विशेषकर उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा है।
अत: हमारा सभी लोगों से कर्वद्ध निवेदन है कि उक्त प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए शीघ्रताशीघ्र सहयोग राशि दान करने की कृपा करें। संस्था सदैव आप सबकी आभारी रहेगी।
सब्बम् भवतु मंगलं।
***********************************************************************************************************************************
***********************************************************************************************************************************
अखिल भारतीय शाक्य महासभा की उत्तर प्रदेश की नवगठित कार्यकारिणी शपथ लेते हुए। कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
********************************************************************************************************************************************
नमो बुद्धाय ।। समस्त सजातीय भाईयो एवं बहिनों को सूचित किया जाता है कि आप सभी की गौरवमयी उपस्थिति दिनांक 24 सितंबर दिन रविवार, समय प्रातः 10 बजे बी एन गार्डन, नगला पजाबा, कुरावली रोड मैनपुरी पर मुख्य चुनाव अधिकारी श्री ग्याप्रसाद शाक्य जी के नेतृत्व में उ0प्र0 कार्यकारिणी गठन/ आम सभा में सादर प्रार्थनीय है। कृपया इसी आमंत्रण पत्र को व्यक्तिगत बुलावे की मान्यता प्रदान करें।।
निवेदक : कुलदीप कुमार शाक्य कोऑर्डिनेटर उ0प्र0 📞 7007270550 कार्यक्रम संयोजक : डॉ0 आलोक सिंह शाक्य जिलाध्यक्ष मैनपुरी एवं समस्त कार्यकारिणी।* 📞 9457630122.
********************************************************************************************************************************************
नमो बुद्धाय
कृपया समस्त पदाधिकारी समस्त इकाइयाँ अखिल भारतीय शाक्य महासभा ध्यान दें।
उपर्युक्त गूगल फार्म महासभा की चुनावी प्रक्रिया एवम आम सभा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है
अतः सभी पदाधिकारियों से निवेदन है कि अपनी अपनी इकाई के समस्त पदाधिकारियों एवम आजीवन सदस्यों का उपर्युक्त गूगल फार्म एक सप्ताह में अंदर भरवाने का कष्ट करें।
फार्म भरने के लिए गूगल फार्म लिंक के नीले भाग पर क्लिक करें जिससे पूरा फार्म खुल जायेगा। सर्वप्रथम आपको ईमेल आईडी भरनी है अगर आप स्वम के मोबाइल पर गूगल फार्म की लिंक पर क्लिक करते है तो सबसे ऊपर आपकी ईमेल आईडी खुद दिखेगी उसे आपको दुवारा ईमेल आईडी वाले कॉलम में भरना है यदि अन्य कोई या अन्य मोबाइल से भरते है तो आपको अपनी ईमेल आईडी बतानी है।
फिर आपको अपना नाम,पिता का नाम इकाई/जनपद का नाम,अपना पता और महासभा की सदस्यता संख्या भरनी है जो आपकी महासभा द्वारा आजीवन सदस्यता प्रमाणपत्र एवं पहिचान पत्र में S No. के रूप में अंकित है।
➡️उपयुक्त कार्य अति महत्वपूर्ण है अतः सभी पदाधिकारी गण इसे ससमय पूर्ण करने में सहयोग करें।
अखिल भारतीय शाक्य महासभा के सभी प्रदेशों , जिला इकाइयों, व ब्लाक इकाइयों के पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त गूगल फ़ार्म को सभी पदाधिकारी स्वंय भरे तथा सभी सदस्यों से भी भरवाकर अतिशीघ्र भिजवाए जिससे कि आम सभा की सूचना समय पर सभी के पास पहुंच सके।
सभी पदाधिकारी अपने अपने स्तर पर ज्यादा से ज्यादा गूगल फ़ार्म भरवाने का प्रयास करें जिससे कि सभी सदस्यों को आमसभा की सूचना ईमेल के माध्यम से दी जा सके और महासभा का पोस्टेज/स्पीड पोस्ट का खर्चा बच सके।
********************************************************************************************************************************************Important GBM meeting dated: 6-8-2023 Agenda
*******************************************************************************************************************************************
Dear Brothers and Sisters in Dhamma,
Greetings from the International Buddhist Confederation (IBC)!
With reference to our email invitation to celebrate the Āshaḍha Pūrṇima at the auditorium of the National Museum on 3rd July 2023 at 4 PM, kindly note the following updates:
1. It may please be noted that due to some unavoidable circumstances the celebration will now take place at 2 PM instead of 4 PM
2. You are requested to please carry either a hard or soft copy of the invitation in order to get an entry
3. Please find attached a copy of the latest programme.
With Metta,

Ven. Dr. Dhammapiya
Secretary General, IBC

The Secretariat
INTERNATIONAL BUDDHIST CONFEDERATION (IBC)
Email : secretariat@ibcworld.org
Website : www.ibcworld.org
Phone : +91-11-23446520
*******************************************************************************************************************************************
Shri. Shyam Babu Shakya
National General Secretary,
Akhil Bhartiya Shakya Maha Sabha
New Delhi
Dear Shri Shyam Babu Shakya,
The International Buddhist Confederation (IBC) along with the Ministry of Culture, Govt. of India organizing the Āshaḍha Pūrṇima celebration on 3rd July 2023.
The Āshaḍha Pūrṇima (Esala Poya / Asanha Bucha) commemorates Buddha’s First Sermon – Dhammacakka-Pavattana Sutta to the five ascetics at the ‘Deer Park’, Sarnath, near Varanasi who also formed the first Buddhist Sangha thereafter. The day is also commemorated as Guru Poornima by both Buddhists and Hindus.
In previous years, this event, Āshaḍha Pūrṇima, was celebrated at the Rashtrapati Bhawan where the Hon’ble President of India was the Chief Guest. This year we are organizing the celebration at the auditorium of the National Museum on 3rd July 2023 at 4 PM.
In this connection, we request you to kindly accept our invitation to participate in the celebration. The celebration will be attended by eminent International Sangha members and Buddhist Scholars.
If you wish to communicate with us, kindly leave a mail at secretariat@ibcworld.org or call on +91-9818866030.
A copy of the concept note along with the tentative programme is enclosed for your kind information.
With Metta,

Ven. Dr. Dhammapiya
Secretary General, IBC

The Secretariat
INTERNATIONAL BUDDHIST CONFEDERATION (IBC)
Email : secretariat@ibcworld.org
Website : www.ibcworld.org
Phone : +91-11-23446520
********************************************************************************************************************************************
***********************************************************************************************************************************
🙏🙏साथियों हमें इस बात का गर्व है कि इस बार पूरे भारत में “
त्रिविध बुद्ध पूर्णिमा ” पावन पर्व बडे़ जोर शोर से मनाया गया। कहीं कहीं तो दो दो किलोमीटर लम्बी धम्म यात्रा निकालने के बाद भव आयोजन किये गये ।
इसके अलावा भव्य सास्कृतिक प्रोग्रामों ने तो और समा बांध दी। साथ ही सभी ने अपने अपने स्तर
पर भी जगह जगह सुविधानुसार
प्रोग्रामों के द्वारा तथा अपने घरों में बुद्ध जयंती मनाकर रिकार्ड कायम किया। इस बार अखिल भारतीय शाक्य महासभा की भागीदारी लगभग सभी जगह नजर आयी।
हम पुनः आप सभी को इस पर्व को मनाने की मंगल कामनाओं के साथ हृदय से आप सबका आभार व्यक्त करते हैं।
सब्बम् भवतु मंगल। 👍👍
.
.
***********************************************************************************************************************************
दिनाँक:-24-7-2022 को अखिल भारतीय शाक्य महासभा,जिला इकाई-बदायूं (उ० प्र०) का स्काउट भवन, बदायूं में बहुत ही शानदार और सफलतापूर्वक संवैधानिक तरह से पूरी कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें निम्न मुख्य पदाधिकारी चुने गये :-
1.Sh. Arun Kumar Shakya, President
M. No. 94566 50106
2.Sh.Bhajan Lal Shakya.
Gen. Secy. -9412564545.
3.Sh.Vinod kumar Shakya. Cashier :-
9837844243.
*****************************************************************************************************************************************
**************************************************************************************************************************************************************************
नमो बुद्बाय बन्धुओं
आज अखिल भारतीय शाक्य महासभा की जयपुर इकाई द्वारा महासभा के सम्मानित पदाधिकारी श्री सुनील शाक्य के सांगानेर जयपुर स्थित निवास पर बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अखिल भारतीय शाक्य महासभा के पदाधिकारी, समाज बन्धुओं व महिलाओं, बच्चों एवं भगवान बुद्ध के अनुयायियों ने भाग लिया। युवा कांग्रेस नेता श्री महेन्द्र गहलोत जी ने बतोर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लिया । श्री पी,एम बौद्ध एवं श्री देवी सिंह बौद्ध ने विस्तार से भगवान गौतमबुद्ध की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। श्री गहलोत जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के हालात में भगवान गौतमबुद्ध के बताए हुए मार्ग ही प्रासागिक है। उन्होंने बताया कि पूरा विश्व बुद्ध मय हो रहा है। सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था को सफल बनाने में अखिल भारतीय शाक्य महासभा जयपुर इकाई के उपाध्यक्ष श्री संजीव शाक्य , कोषाध्यक्ष श्री मनोज शाक्य, सुनील शाक्य ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकारिणी सदस्य श्री मेघ सिह शाक्य ने भगवान गौतमबुद्ध के बताए मार्ग को जीवन में अपनाने पर जोर दिया। महासभा के सभी पदाधिकारियों ने बुद्ध पूर्णिमा पर आगे बड़े कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति जताई। अन्त में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयपुर इकाई के अध्यक्ष श्री ग्या प्रसाद शाक्य ने बताया कि पिछले दो वर्षों मे कोविड के के कारण सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन सम्भव नहीं हो सका। आने वाले समय में जयपुर इकाई द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया एवं उनका आभार व्यक्त किया।
नमो बुद्बाय
धन्यवाद
रविन्द्र शाक्य
महासचिव
अखिल भारतीय शाक्य महासभा
जयपुर इकाई
**************************************************************************************************************************************************************************
🙏🙏 साथियों आप सभी से प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि कल बडे ही धूम धाम से अपने अपने स्तर से देश के विभिन्न क्षेत्रों में अखिल भारतीय शाक्य महासभा के अलावा अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनों
त्रीविध पूर्णिमा दिवस ( बुद्ध जयंती 2022) पिछले साल की अपेक्षा दस गुना ज्यादा जगहों और हर्षोल्लास के साथ मनाया
सभी जगहों के पदाधिकारीगण व आयोजक मंडलों को हार्दिक शुभकामनाएँ और सप्रेम कोटिशः
आभार l यह सब सामाजिक व धार्मिक संगठनों की रात दिन की मेहनत से संभव हो पाया, यह उन लोगों की आंखे खोलने के लिए काफी है जो कहते हैं आपका संगठन क्या करता है और हम क्यों जुड़े l
इस बार की बुद्ध जयंती में मुख्यत: राजस्थान में जयपुर व
हनुमानगढ़, पंजाब में अबोहर
हरियाणा में कुरुक्षेत्र व पानीपत
उत्तर प्रदेश में, एटा, कासगंज,
फर्रुखाबाद, औरैया, इटावा,
कन्नौज, और दिल्ली में दुर्गा पार्क,
बापडोरा,विकास नगर आदि अखिल भारतीय शाक्य महासभा की इकाइयों ने शानदार प्रदर्शन किया l
भगवान बुद्ध आप सबका मंगल करें l 🙏🙏🌷🌷.
***********************************************************************************************************************************************************************
**************************************************************************************************************************************************************************
🙏🙏 “नमो बुद्धाय” 🙏🙏
“सूचना”
आप सभी को निम्न महत्वपूर्ण सूचनाओं/ निर्णयों से अवगत कराया जाता है जोकि
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकों में सर्वसम्मति से पारित किये गए :-
1. श्री शेरसिंह शाक्य (एटा) कोआर्डीनेटर -उत्तर प्रदेश का कोआर्डीनेटर का समय दिनांक:31-12-2020 को ही समाप्त गया था, जिसे दिनांक 22-12-2021 की बैठक में आगे बढाने की अनुमति न मिलने से इन्हें इस पद से मुक्त प्रदान की गईयधपि एटा जिला इकाई बनवाने में शेरसिंह भाई साहब का सराहनीय योगदान रहा , इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य कई जिला इकाईयां गठन में भी सराहनीय सहयोग दिया,समाज सेवा खासकर अ. भा. शा. म. के सम्मान और सेवा में कभी पीछे नहीं हटते, और हमेशा अपनी जेब से खर्च किया और कभी भी संस्था से कोई खर्च नहीं लिया पर कुछ समय से संम्भवत: सरकारी सर्विस की व्यस्तता और पारवारिक व्यस्तता की बजह से
अधिक व्यस्तता थी l
2. श्री कुलदीप कुमार शाक्य, संयोजक कन्नौज इकाई तथा कोआर्डीनेटर (म.प्र.) की कार्यशैली और समाज के विकास के प्रति लगन को मध्य नजर रखते हुए सर्वसम्मति से श्री
कुलदीप कुमार शाक्य को उत्तर प्रदेश का कोआर्डीनेटर नामित किया गया l साथ ही जब तक म.प्र. का रहने वाला कोई लगनशील व कर्मठ सदस्य नहीं मिल जाता, तब तक वहाँ का भी कोआर्डीनेटरशिप का कार्य श्री कुलदीप कुमार शाक्य के पास ही रहेगा l
3. बदायूं जिला इकाई गठित करने के संदर्भ में सदस्यता हेतु डा. अलोक शाक्य, अध्यक्ष मैनपुरी, श्री हरि शरणम् शाक्य, अध्यक्ष कन्नौज, श्री प्रमोद कुमार शाक्य, अध्यक्ष कासगंज व श्री कुलदीप कुमार शाक्य, कोआर्डीनेटर (उ० प्र०) को अधीकृत करने की मंजूरी भी दिनांक 22-12-2021 की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दी गई l
4. श्री रघुवीर सिंह शाक्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अ. भा.शा. म.(पंजी.) ने “जन अधिकार पार्टी” जोकि एक राजनैतिक पार्टी है, में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर कार्यभार संभालने पर तथा अपनी सामाजिक संस्था के नियमों व उपनियमों का पूरी तरह पालन करते हुए स्वेच्छा से दिनांक :24-12-2021 को अखिल भारतीय शाक्य महासभा से वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद से त्यागपत्र (इस्तीफ़ा) दे दिया, जिसे दिनांक 26-12-2021 की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व दिल्ली प्रदेश की ज्वाइन्ट बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया l
श्री रघुवीर सिंह शाक्य जी ने अपने इस छोटे से कार्य काल में संस्था में पूरी लगन दिलचस्पी से कार्य किया,इन्होने, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर(नोयडा), औरैया,
कन्नौज,आदि इकाइयां बनबाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सराहनीय कार्य किया जिसमें 150 से भी अधिक आजीवन सदस्यों को भी संगठन से जोड़ा और खर्च भी स्वयं किया और कभी भी संस्था से एक पैसा भी नहीं लिया,फोन पर बात चीत में भाई साहब ने कहा कि वे भविष्य में भी संस्था व समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर पर रहेगे
अखिल भारतीय शाक्य महासभा
श्री रघुवीर सिंह शाक्य भाई साहब के प्रति कृत्ज्ञंता व्यक्त करते हुए कोटिशः आभार व्यक्त करती है l
सब्बम भवतु मंगलं 🙏🙏🙏🙏
श्याम बाबू शाक्य,
राष्ट्रीय महासचिव
05-01-2022.
**************************************************************************************************************************************************************************
**************************************************************************************************************************************************************************
.
नमो बुद्धाय,
साथियों आप सभी को बडे़ ही हर्ष के साथ अवगत कराया जाता है कि आज दिनांक:7-11-2021 को बडे़ ही शांति पूर्वक ढंग से संवैधानिक तरीके से अखिल भारतीय शाक्य महासभा, जिला इकाई- कासगंज (उप्र) का गठन हो गया, इस नवगठित इकाई तथा नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं.,समाज के इस पुण्य कार्य में राष्ट्रीय कार्यकारिणी से श्री कैलाश चंद शाक्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री श्याम बाबू शाक्य, राष्ट्रीय महासचिव, श्री याद राम शाक्य, प्रचार सचिव, व दिल्ली प्रदेश से श्री सत्य भान शाक्य,राजस्थान के कोआर्डीनेटर व जयपुर इकाई के अध्यक्ष श्री ग्या प्रसाद शाक्य मैनपुरी के जिलाध्यक्ष डा. अलोक शाक्य, का. का.स. श्री लज्जा राम शाक्य कन्नौज इकाई के जिलाध्यक्ष श्री हरिशरण शाक्य, महासचिव श्री राजेश कुमार शाक्य, संयो जक व मध्यप्रदेश के कोआर्डीनेटर श्री कुलदीप शाक्य तथा कन्नौज व मैनपुरी के अन्य कई महानुभावों ने कासगंज पहुँच कर इकाई गठन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l हम बाहर से आये सभी लोगों का कोटि कोटि बार आभार व्यक्त करते हैं कि इन्होंने समाज के विकास कार्य में अपना अमूल्य समय दिया l आप सबका मंगल हो l
आपका शुभेच्छा,
(श्याम बाबू शाक्य)
राष्ट्रीय महासचिव
अखिल भारतीय शाक्य महासभा (पंजी.)
*************************************************************************************************************************************************
**********************************************************************************************************************************************
🙏🙏नमो बुद्धाय,
साथियों आप सभी को सूचित किया जाता है कि जिला कासगंज (उ०प्र०) में इकाई बनाने के लिए बांछित सदस्यों की संख्या पूरी हो गई है, अत: दिनांक:07-11-21 रविवार को “रजत गार्डन” अमा- पुर रोड, साहेब गेट, कासगंज (उ०प्र०) में एक विशेष आम सभा में किया जायेगा l विस्तृत एजेण्डा नीचे दिया जा रहा है:-
**********************************************************************************************************************************************
🙏🙏🌷🌷👍👍🙏🙏
साथियों सभी को नमो बुद्धाय
————–++——————-
आप सभी को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक:13-9_2021 को अखिल भारतीय शाक्य महासभा के एक राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल ने छिबरामऊ प्रकरण के मामले में
परेशानी से शहमें लोगों , जनपद कन्नौज इकाई के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना तथा घटना की विस्तृत जानकारी ली,और रु.60, 000/- ( रुपये साठ हजार मात्र) सहायता राशि भेंट की,और इस घटना में घायल हुए श्री विमलेश कुमार के घर जाकर उनका हाल जाना l साथ ही हमारी टीम ने वहाँ के लोगों को समझाया कि हम सदैव भगवान बुद्ध के बताये मार्ग सत्य अहिंसा, करुणा, मैत्री के रास्ते पर चलें, और कभी भी कानून का उल्लंघन न करें l पुलिस भले ही हम पर चाहे कितना हिंसात्मक व्यवहार करे l जीत हमारी निश्चित होगी, लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि आप लोग घबराये नहीं, पूरे देश का शाक्य, बौद्ध समाज उनके साथ सदैव खड़ा है l
इस राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल में माननीय कैलाश चंद शाक्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री मुकेश चन्द्र शाक्य, रा. कोषाध्यक्ष, श्री, महेंद्र पाल शाक्य, रा. सचिव, श्री याद राम शाक्य, रा.प्र. सचिव, व दिल्ली प्रदेश के महासचिव श्री राकेश बाबू शाक्य, एवं श्री श्रीमोहन शाक्य दिल्ली प्रदेश के लेखा निरीक्षक ने भाग लेकर वहाँ के लोगों का हौसला बढ़ाया l
हमारी टीम के वहाँ पहुँचने पर कन्नौज इकाई के सभी पदाधिकारियों ने टीम का हृदय से स्वागत व अभिनन्दन किया तथा टीम का आभार व्यक्त करते हुये
सभी को विदा किया l
सब्बम भवतु मंगलम् l🌷🌷🌷🌷
आपका शुभेच्छा,
(श्याम बाबू शाक्य)
राष्ट्रीय महासचिव
अखिल भारतीय शाक्य महासभा (पंजी.)
************************************************************************************************************************************************************************
🙏🙏🌷🌷👍👍🌷🌷
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा 2021 में श्री गंगा नगर से नीचे दी गई समाज की बेटियों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया है :-
1कु.मिनाक्षी शाक्य, 92.40 ०/०
आबू रोड( राजस्थान)
2.कु. शिल्पी शाक्य 91.40 ०/०
3.कु्. लक्ष्मी शाक्य 91.40 ०/०
4.कु.सेजल शाक्य 86.60 ०/०
5.कु. प्रीति शाक्य 84.20 ०/०
6. कु. निशा शाक्य, 82 ०/०
7. कु. कशिश शाक्य 87 ०/०
(पीलींबगा, हनुमान गढ़)
8.कु.शिवानी शाक्य 85.46 ०/०
राष्ट्रीय कार्य कारिणी अखिल भारतीय शाक्य महासभा की तरफ से इन बेटियों को ढेरों शुभकामनाएं, और हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं l🙏🙏🌷🌷👍👍
******************************************************************************************************************************************
🙏🙏नमो बुद्धाय🌷🌷
हमारे समाज की निम्न छात्र- छात्राओं ने हाई स्कूल परीक्षा
(माध्यमिक शिक्षा, 10 वी) 2021 की परीक्षा में कीर्तिमान
स्थापित किया है :-
1. कु. दिव्या शाक्य, (राज. अजमेर शिक्षा बोर्ड) 89 ०/०
2. कु.कल्पना शाक्य (अनूपगढ़
श्री गंगा नगर (राज.) 92 ०/०
3. कु. अनिता शाक्य, (नेतेवाला
श्री गंगा नगर, राज.) 88 ०/०
4. कु. निकिता शाक्य, (पुरानी
आबादी, श्री गंगा नगर, राज.)
12 वीं सीनियर सेकेंडरी,
93.60 ०/०
5. अर्हत शाक्य, दिल्ली
10th,CBSE- 92 0/0
6.कु. अनसुईया कुशवाहा,
बुलन्दशहर (उप्र)
सीबीएसई 12 वीं 100 ०/०
कृषि मजदूर की बेटी है.
7. कु. सपना सैनी -साइंस
स्टीम -100 ०/०
12th अजमेर, राज०
आप सभी बच्चों को बहुत बहुत शुभकामनाएं व अखिल भारतीय शाक्य महासभा (पंजी)
आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है
***********************************************************************************************************************************************
सेवा में,
माननीय मंत्री जी,
जल शाक्ति मंत्रालय,
भारत सरकार, 6टा तल केविन,,
श्रम शक्ति भवन, रफी मार्ग,
नई दिल्ली-110001.
विषय:- गाँव- बहवलपुर, नगर निगम-छिबरामऊ, जिला -कन्नौज (उ0प्र0) में पीने के पानी की समस्या के बारे में —————————–+———
महोदय,
बहुत ही सम्मान पूर्वक आपके समक्ष यह प्रस्तुत कर रहा हूँ , कि गाँव- बहवलपुर, छिबरामऊ नगर निगम के अन्तर्गत आता है l जबकि गाँव बहवलपुर छोड़ कर, बाकी पूरे छिबरामऊ नगर निगम क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई जल निगम छिबरामऊ द्वारा की जाती है lइस गाँव के निवासी अपनी पीने के पानी की जरूरतें गाँव में लगे हैन्ड पम्पों से कर रहे थे l परन्तु जमीन का पानी स्तर नीचे चले जाने के कारण, गाँव में लगे हैण्डपम्प बेकार हो गये हैं l अत: लगभग 16000 गाँव निवासी पीने के पानी की बुनियादी, प्राकृतिक आवश्यकता को पिछले तीन साल से झेल रहे हैं l
समस्या से प्रभावित इन गाँव वालों ने स्थानीय विभाग के अधिशासी अभियन्ता, जल निगम, नगर निगम छिबरामऊ तथा एस. डी.एम. छिबरामऊ, से भी सम्पर्क किया l परन्तु आज तक किसी ने भी समस्या पर कोई तबज्जो नहीं दी है l हालातों से मजबूर होकर गाँव के पुरुष, महिलाओं ने सम्बंधित अधिकारियों का समस्या पर ध्यान आकर्षण हेतु गाँव निवासी पुरुष व महिलाओं ने धरना प्रदर्शन का सहारा लिया है l जोकि पिछले उन्नीस दिनों से लगातार चल रहा है l जिसको बहुत सी सामाजिक संस्थाये भी समर्थन दे रही हैं l परन्तु आज तक मानवता की इस बुनियादी आवश्यकता को पूरा करने के लिए एक के बाद एक अनेक प्रकार की दलीलें देते हुए समस्या का समाधान नहीं किया है l
यदि इस गाँव (बहवलपुर) में भी नगर के अन्य इलाकों की भांति पानी की टंकी से पाइपलाइन द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जाये तो यह भयंकर समस्या बडे आराम से हमेशा के लिए दूर हो जायेगी l
अत: आपसे बहुत ही विनम्रता पूर्वक अनुरोध किया जाता है , कि उपरोक्त समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए गाँव के प्रभावित निवासियों के हित में शीघ्रताशीघ्र कार्यवाही करने की कृपा करें l सभी गाँववासी व हमारी संस्था हमेशा हमेशा के लिए आपकी कृतज्ञ रहेगी l
आपका शुभेच्छा,
(श्याम बाबू शाक्य)
राष्ट्रीय महासचिव
अखिल भारतीय शाक्य महासभा (पंजी.)
***********************************************************************************************************************************************
साथियों अब तक प्राप्त सूचनाओं के आधार पर,बहुत ही व्यथित दिल से आपको सूचित कर रहा हूँ, कि अधिकांश अप्रैल-मई 2021 इन दो महीनों में ही अ०भा०शा०म० के 12आजीवन सदस्यों की जिनके नाम नीचे दिए गए हैं,l इस भयंकर कोरोना महामारी में जानें चली गईं l और लगभग 40 आजीवन सदस्यों के पारवारिक सदस्य एवं निकट सगे संबंधियों की जानें भी इस कोरोना बीमारी की भेंट चढ़ गयी l जिनकी कमी समाज को हमेशा खलेगी l राष्ट्रीय कार्यकारिणी, अ०भा०शा०म० इन सभी दिवंगत आत्माओं को पुनः भावभीनी श्रद्धांजलि देती है और संतप्त परिवारों के प्रति बहुत संवेदनशील है, यदि उपरोक्त सम्बंधित परिवार समाज की कभी भी सामाजिक व आर्थिक मदद की जरूरत समझे तो वे नि: संकोच अपनी समस्या बताये, समाज सदैव आपके साथ है :-
क्र.सं. परिनिर्वाण प्राप्त आजीवन सदस्य का नाम
—– ——————————+
1.श्री बाल चन्द मौर्य (रोहिणी इ.)
2. श्री रमेश शाक्य ( रोहिणी इ.)
3. श्री हरी शंकर शा.(गौ. बु.न.)
4. श्री रुप किशोर शाक्य.(श.भ.)
5. श्री शेर सिंह शा.(दुर्गा पार्क)
6. श्री श्याम सिंह शा.(विकास नगर)
7. श्री राजवीर सिंह शाक्य (भू. पू. राष्ट्रीय अध्यक्ष, गौतम बुद्ध.नगर, इकाई)
8. श्री नाथूराम शा.(औरैय्या)
9. श्री गौरी शंकर (अम्बाला)
10. श्री संजीव कुमार कुशवाहा ( प्रापर्टी डीलर, गौ. बु.न.इकाई)
11.श्री बहोरन लाल शा.(रोहिणी)
12. श्री शिव राज सिंह कुशवाहा संजय नगर, गाजियाबाद इ.)
सभी सम्बंधित इकाईयों के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि वे अपने क्षेत्र के उपरोक्त परिवारों से लगातार सम्पर्क बनाये रखें, और हर सम्भव मदद करने का कष्ट करें, यदि राष्ट्रीय स्तर की मदद जरूरत हो तो तुरंत अवगत कराये , हम सब आपके साथ है फिर भी “कोरोना” न खत्म हुआ है और न ही कहीं गयाl केवल कुछ प्रकोप कम हुआ है l इस भयंकर जहर से न जाने कब तक निजात मिलेगी lकोई नहीं जानता, अत : हमारा आप सभी से अनुरोध है कि सभी सरकारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें, और अफवाहों का शिकार न हो, और कोरोना वैकसीन अवश्य लगवायें l
श्याम बाबू शाक्य,
राष्ट्रीय महासचिव
08-6-2021.
*************************************************************************************************************************************************
साथियों आप सभी को
“त्रिविधि बुद्ध पूर्णिमा दिवस
2021″ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी
अखिल भारतीय शाक्य महासभा
(पंजी.) की तरफ से असीम हार्दिक शुभकामनाएँ l इस सम्बन्ध में सर्वप्रथम हम आप सभी का बारम्बार आभार भी व्यक्त करते हैं कि आप सभी ने हमारी दिनाँक:17-5-2021 की विनती को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए, इस “कोरोना काल” में सभी पोर्टोकाल का पालन करते हुए, लगभग अ०भा०शा०म० के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने अपने अपने स्तर से परिवार, सामोहिक व विडियो कान्सफेरेसिंग के माध्यम से इस विश्व स्तरीय पर्व को मनाया l जिससे हमने भारत ही नहीं विश्व को भी सन्देश दे दिया है, कि अब हम भगवान बुद्ध धम्म की ओर पूरी ऋद्धा और विश्वास की साथ चल पडे हैं l अब हमे इस पुण्य मार्ग पर चलने से कोई नहीं रोक सकता l साथियो इस वर्ष यह पर्व, अ०भा०शा०म० की, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, गुजरात, उत्तर- प्रदेश, म०प्र० के सदस्यों, इकाइयों व पदाधिकारियों, द्वाराबड़े ही हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया/मनाया जा रहा है l आज शुबह से ही उपरोक्त सभी प्रान्तों से त्रिविधि बुद्ध पूर्णिमा दिवस की गूँज फोन, बहटसेप, फेसबुक आदि मीडिया माध्यमों पर रही है l एक बार तो फोन ही हैंग हो गया l इस महामानव पर्व की पुन: शुभकामनाएं देने से पहले हम एक बार अपने उन सभी दिवंगत परिजनों को नमन् करते हैं जो इस बीते एक साल में हमसे हमेशा हमेशा के लिए जुदा हो गये, जिनके यादेँ ऐसे मौकों पर बर्बस हृदय और आंखों में छलक आती है l भगवान बुद्ध इन दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें l
अन्त में हम सब भगवान बुद्ध के करुणा, शील, प्रेम, अहिंसा, सत्य मार्ग पर चलने का संकल्प लें l आप सभी को सपरिवार इस पावन पर्व की पुन:मंगल कामनाएं l
श्याम बाबू शाक्य
राष्ट्रीय महासचिव
🙏🙏🙏🌷🌷🙏🙏
अखिल भारतीय शाक्य महासभा की इटावा इकाई का गठन
आज दिनांक 28/2/2021 दिन रविवार को अखिल भारतीय शाक्य महासभा की इटावा इकाई का गठन विधिवत सम्पन्न हुआ। जिसमें जितेन्द्र शाक्य अध्यक्ष, नेत्र पाल शाक्य महासचिव , बालक राम शाक्य को कोषाध्यक्ष के पद के साथ अन्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया । इस इकाई के गठन के समय कुल आजीवन सदस्य 61, पंचवर्षीय सदस्य 12 व एक वर्षीय सदस्य 1 बने। इस इकाई के गठन में विषेश योगदान कन्नौज इकाई के संयोजक कुलदीप शाक्य , अध्यक्ष हरिशरण शाक्य व इटवा इकाई के संयोजक हरिओम शाक्य जी का रहा। डा आलोक शाक्य जी अध्यक्ष मैनपुरी इकाई , राजेश शाक्य महासचिव कन्नौज इकाई व अखिलेश शाक्य अध्यक्ष औरैया इकाई ने चुनाव अधिकारी की भूमिका अदा कर कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न करराया। शपथ ग्रहण श्री शेर सिंह शाक्य जी कोआर्डिनेटर उत्तर प्रदेश ने सम्पन्न कराया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी से रा .अध्यक्ष श्री कैलाश चन्द शाक्य, महासचिव श्याम बाबू शाक्य, कोषाध्यक्ष मुकेश चन्द शाक्य , यादराम शाक्य ,महेन्द्र पाल शाक्य ,सन्तोष कुमार शाक्य व अवधेश कुमार शाक्य दिल्ली से देव पाल शाक्य व जयपुर से श्री गयाप्रसाद शाक्य जी ने पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढाई तथा कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
***************************************************************************************************************************************************
🌷🌷🙏🙏🌹🌹🌹
“शाक्य भवन”
🙏 हेतु दान राशि जमा कराने के लिए खाता सं०🙏
———————————
1.बैंक का नाम :-
“भारतीय स्टेट बैंक”
(Name of Bank 🙂
State Bank of India.
2 .खातेदार का नाम :-
“अखिल भारतीय शाक्य
महासभा (पंजी.)”
Name of A/c holder
“Akhil Bhartiya Shakya
Mahasabha (Regd.)”
3 .खाते का प्रकार:-चालू
Type of A/C:-“Current”
5.खाता सं०:- 38372067040.
A/CNo.:-38372067040
6. IFSC:SBIN0011564.
अखिल भारतीय शाक्य महासभा इस बुनियादी जरुरत को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने के लिए आप सभी स्वजातीय भाई बहिनों से कर्वद्ध अपील करती है कि आप सभी लोग खुले मन से दान देने की कृपा करें ।
सब्बमं भबतु मंगलं ।
श्याम बाबू शाक्य
राष्ट्रीय महासचिव
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
**********************************************************************************************************************************************
***********************************************************************************************************************************************
नमो बुद्धाय,
सर्व प्रथम राष्ट्रीय कार्यकारिणी अखिल भारतीय शाक्य महासभा उन सभी दानदाताओं का कोटि-कोटि बार आभार व्यक्त करती है, जिन्होंने हमारी अपील दिनांक:29-11-2020 व 07-12-2020 का सम्मान करते हुए “अखिल भारतीय मौर्य महासंघ” को ग्रेटर नोएडा (उ०प्र०) में 1000मी. जगह क्रय हेतु आर्थिक सहायता दी है, हमारे बहुत से सम्मानित सदस्यों व पूर्व पदाधिकारियों ने लाखों रुपए का दान सीधे उनके खाते में जमा करा दिया है । इसके अलावा कुछ लोगों ने अपनी महासभा के माध्यम से इस मद में दान दिया है,उनका विवरण निम्न है :-
1.श्री संतोष कुमार शाक्य
राष्ट्रीय सचिव रु.1000/-
2.श्री राजेश कुमार शाक्य
अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश
रु.1000/-
3.श्री पंचीलाल शाक्य, अध्यक्ष, रोहिणी इकाई,
रु.1000/-
4.श्री रमेश चन्द्र, सदस्य,
दुर्गा पार्क, दिल्ली रु.500/-
5.श्री श्रीमोहन शाक्य, सदस्य
दुर्गा पार्क, दिल्ली रु.500/-
6.श्री मनीराम शाक्य, सदस्य
दुर्गा पार्क, दिल्ली रु.1000/-
7.श्री रामवीर शाक्य, सचिव
दिल्ली प्रदेश रु.1000/-
8.श्री श्रीपाल सिंह शाक्य सदस्य दुर्गा पार्क, दिल्ली
रु.500/-
9.श्री कैलाश चंद शाक्य,
राष्ट्रीय अध्यक्ष रु.1000/-
10.श्री आशा राम शाक्य,रा.
का.का.सदस्य रु.2000/-
11.श्री श्याम बाबू शाक्य,
राष्ट्रीय महासचिव रु.5000/-
12.मुकेश चंद्र शाक्य, राष्ट्रीय
कोषाध्यक्ष रु.1000/-.
13.श्री जय प्रकाश मौर्य, सदस्य, रोहिणी इकाई
दिल्ली रु. 500/-.
14.श्री बुद्ध प्रकाश मौर्य,
सदस्य, रोहिणी इकाई
दिल्ली रु.250/-.
15.श्री केदार सिंह शाक्य, वरिष्ठउपाध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश
रु.5000/-
16.श्री विनोद सिंह शाक्य,
उपाध्यक्ष,दिल्ली प्रदेश
रु.2100/-
————————————-
कुल योग=रु०23,350/-
————————————
यह दान राशि चेक सं.000033 दिनांक 24-12-2020 के द्वारा “अखिल भारतीय मौर्य महासंघ” के S.B.I.बचत खाता सं. 62027598859, में भेज दी गई है । जोकि उनके/खाते में दिनांक : 29-12-2020 में पहुंच गई हैं राष्ट्रीय कार्यकारिणी पुनः उपरोक्त सभी दानदाताओं तथा जिन्होंने सीधे “मौर्य महासंघ”के खाते में दान भेजा है, सबका कोटि-कोटि बार नमन करते हुए , कुछ ही घंटों में समाप्त होने वाले वर्ष २०२०को अलविदा,एवं आने वाले नववर्ष 2021की सपरिवार मंगलं कामनाएं ।
श्याम बाबू शाक्य,
राष्ट्रीय महासचिव
31-12-2020.
********************************************************************************************************************************************************
********************************************************************************************************************************************************
साथियों नमो बुद्धाय,
अखिल भारतीय शाक्य महासभा की सभी जिला इकाईयों के मुख्य पदाधिकारियों से आग्रह किया जाता है कि अपने अपने जिला इकाईयों का अलग अलग बह्टसेप गरुप बनाये और अपने सभी सदस्यों को उसमें जोडें। उसपर महासभा के विकास तथा उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सदैव सकारात्मक विचार साझा करें। जब जिला पदाधिकारी जरुरी समझें कि कोई मामला तभी प्रदेश या राष्ट्रीय कार्य कारिणी को फारवर्ड करें। साथ ही विशेष ध्यान रहे कि कोई भी सदस्य देश, समाज व किसी भी धर्म, जाति या व्यक्ति व भारतीय संविधान की आलोचना न करें। सभी बहटसेप गुरुपों का सरकार रिकार्ड रख रही है। उलंघन करने वालों को बिना कोई मौका दिए, तुरंत गुरुप से बाहर कर दें। आप लोगो को शायद याद होगा कि अभी थोडे़ दिन पहले केरल के एक व्यक्ति ने केवल एक आपत्तिजनक पोस्ट को फार्वड किया था, सरकार ने उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। इसलिए आंख, कान सदैव खुले रखें और विशेष सजग रहें । यह जरूरी कदम इसलिए उठाया गया कि सभी आजीवन सदस्यों को एक ही गुरुप में जोडना मुश्किल हो रहा था, अब अखिल भारतीय शाक्य महासभा के मेन गुरुप में केवल सभी प्रदेशों व जिला इकाईयों के मुख्य पदाधिकारियों को ही जोड़ा जा सकेगा। फोन पर आप सभी राष्ट्रीय, प्रादेशिक पदाधिकारियों से किसी भी समय बात कर सकते हैं।
आप लोगो को हुई असुविधा के लिए खेद है ।
सब्बम् भवतु मंगलं।
श्याम बाबू शाक्य,
राष्ट्रीय महासचिव
21-09-2020.
**************************************************************************************************************************************************
नमो बुद्धाय,
1.आप सभी को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय स्तर के लगभग सभी संरक्षकों के पद भरने के लिए दिनाँक:30-8-2020 को राष्ट्रीय कार्य कारिणी की बैठक में सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि समाज के प्रबुद्ध, समपन्न, शिक्षित, हर पल समाज को समय देने तथा कम से कम पिछले पांच सालों से लगातार महासभा से जुड़ने वाले तथा संस्था में रुपये दस हजार सहयोग राशि जमा करने वाले को संरक्षक पद पर मनोनीत करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। इसके अलावा वे किसी धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक या अन्य किसी संस्था के पदाधिकारी न हो।
2.अपनी संस्था 1500 रंगीन प्रतियाँ “अखिल भारतीय शाक्य महासभा स्मारिका” की छपाने जा रही है, यदि कोई सदस्य अपने कारोबार से सम्बन्धित इस स्मारिका में कोई विज्ञापन छपाना चाहते हैं, तो कृपया निम्न रैट से तुरंत नीचे दिए गए महासभा के खाते में रकम जमा करने का कष्ट करें :-
1.पूरा पेज र० 5000/-
2.आधा पेज र०3000/-
3.चौथाई पेज रु०2000/-
पुस्तिका के शुरू व अन्त के कोई पेज एड के लिए खाली नहीं है। जिसका पैसा पहले जमा होगा उसका एड पहले छपेगा। First come first serve वाले सिद्धांत के अनुसार । आप सभी से अनुरोध है कि संरक्षक हेतु सहयोग राशि या स्मारिका में विज्ञापन हेतु दी जाने वाली राशि कृपया नीचे दिए गए “अखिल भारतीय शाक्य महासभा” के सेविंग एकाउंट में शीघ्रातिशीघ्र जमा कराने का कष्ट करें। तथा जमा करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष या महासचिव या कोषाध्यक्ष को फोन कर अवगत भी कराये।
1.खाता सं.08240100002923.
2. IFSC -BARB0MAHDEL
(Fifth Character is zero).
3. बैंक का नाम :-बैंक आफ बडोदा।
आप राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पास व्यक्तिगत रूप से भी जमा करा सकते हैं। विज्ञापन देने वाले जल्दी करें, क्योंकि स्मारिका छपने का काम शुरू हो चुका है।
सब्बम् भवतु मंगलं।
श्याम बाबू शाक्य
राष्ट्रीय महासचिव
21-9-2020.
***************************************************************************************************************************************************
नमो बुद्धाय,
साथियो आप सभी अखिल भारतीय शाक्य महासभा की प्रादेशिक, व जिला इकाईयों के पदाधिकारियों को अवगत कराया जाता है कि उपरोक्त अखिल भारतीय शाक्य महासभा की संक्षिप्त परिचय पत्रिका जो लगभग 4-5पेज की है, अकतूबर, 2018 में छपी थीं, जोकि समाप्त हो गई हैं, जिनका उपयोग अपनी महासभा के प्रचार में किया जाता है। इन दो सालों में महासभा की कुछ गतिविधियां भी हुई हैं, अत:अपडेटिड जानकारी के साथ प्रचार हेतु यह संक्षिप्तपत्रिका छपनी है।
अत: आप सभी पदाधिकारी कृपया दिनाँक 02-09-2020 तक पत्र द्वारा या वहटसेप द्वारा निम्न जानकारी अवश्य भेजने का कष्ट करें :-
1.अब तक आजीवन सदस्य, पंचवर्षीय व एक वर्षीय सदस्य संख्या (अलग- अलग कर लिखें)
2.इस कोरोना महामारी मे यदि आपकी इकाई द्वारा इस संकट में जरूरत मन्दो को नकद या खाद्य सामग्री वितरित की गई हो, तो उसका विवरण, जैसे कितने परिवारों/लोगों को और कुल कितना र० खर्च हुआ?
3.यदि जरूरत मन्दो को खाना बनाकर खिलाया हो कितने दिन और कितने? लोगो को प्रति दिन (लगभग) ?
4.अन्य कोई विशेष सेवा, जैसे मास्क, सनैटाइजर वितरण आदि का विवरण।
5.राज्य/केन्द्र सरकार को नकद दान राशि यदि कोई दी हो तो ।
6 यह सूचना सभी ने देनी है, जो इकाई किन्हीं कारणों से कुछ नहीं कर सकी वे केवल कोरोना महामारी राहत लिखकर निल(Nil) लिखकर भैज दें।
नोट :- इसमें राष्ट्रीय कार्य- कारण द्वारा भेजी गई दान राशि शामिल न करें। यह हमारे पास उपलब्ध है। हम चाहते हैं कि हमारी संस्था की उपलब्धियों को समाज समझे और शीघ्र हम से जुड़े, क्योंकि लोगों का यह पहला सबाल होता है कि आपकी संस्था क्या देती है और क्या करती है? आशा है कि आप सबके सहयोग से अपना समाज शीघ्र ही भारत लेवल पर पहचान बनायेगा। इसके बाद आपको दुनियां जानेगी।
सब्बम् भवतु मंगलं।
श्याम बाबू शाक्य,
राष्ट्रीय महासचिव
22-8-2020.
**********************************************************************************************************************************************
DETAIL OF DISBURSEMENT OF CORONA RELIEF FUND
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश चंद शाक्य, महासचिव श्री श्याम बाबू शाक्य, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश चंद्र शाक्य , द्वारा एस. डी.एम. द्वारिका, नयी दिल्ली को मुख्यमंत्री राहत कोष, दिल्ली के नाम का एक चेक रु.50000/- का प्रदान करते हुए!
***************************************************************************************************************************************
नमो बुधाय,
साथियों राष्ट्रीय कार्यकारिणी, अ०भा०शा०म० ने कोरोना महामारी में बेहद जरुरत मंदो की आर्थिक मदद करने तथा इसी मद में सरकार को भी दान देने के मकसद से अप्रैल, 2020 से हमने आप सभी से “कोरोना महामारी राहत कोष” के लिए अपनी संस्था के एकाउंट तथा राष्ट्रीय पदाधिकारियों के पास जमा कराने के लिए अब तक कई बार आप सभी से अपील की, जिसका आपने सकारात्मक सहयोग किया जिसके परिणामस्वरूप श्री रामवीर शाक्य के रू.2000/-सहित अब तक कुल 26 सदस्यों से रु.103200/ प्राप्त हुए, राष्ट्रीय कार्यकारिणी इन सभी दान दाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करती है, जिनकी कृपा से हमारी संस्था मुसीबत में जरुरत मंदों तथा सरकार की थोड़ी सी आर्थिक मदद कर सकी, जिसका संक्षिप्त वितरण विवरण निम्न प्रकार है :-
1. श्री विनोद सिंह शाक्य, उपा.
दिल्ली प्रदेश, द्वारा, करावल –
नगर, लोनी, शहीद भगत सिंह
कालोनी आदि में रु० 21000/
2. श्री राकेश बाबू शाक्य, महासचिव, दिल्ली प्रदेश, द्वारा
विकास नगर, दुर्गा पार्क मे
रु० 10,000/-
3 . श्री जयसिंह शाक्य, आजीवन
सदस्य द्वारा, इन्द्र इनक्लेव,
मुबारक पुर, किराड़ी में
रु० 5500./-
4. श्री कन्हैया लाल शाक्य, अध्यक्ष, बदरपुर द्वारा, लक्कड-
पुर, फरीदाबाद में रु० 6000/-
5. श्री गुरुजेश शाक्य महासचिव,
फाजिल्का- (पंजाब) व श्री सुभाष शाक्य द्वारा रु० 15000/- उपरोक्त सभी ने अपने अपने क्षेत्र के लोगों की जरूरत के हिसाब से नकद, या खाद्य सामग्री के पैकेट बना कर वितरित किये l हम उपरोक्त सभी पदाधिकारियों व अन्य समाजसेवी, लोगों का भी कोटि कोटि बार आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होने लाकडाउन मे, अपनी जान की परवाह किये बिना, समाज सेवा को सर्वोपर माना l
6. राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, द्वारा एस. डी.एम. द्वारिका, नयी दिल्ली को मुख्यमंत्री राहत कोष, दिल्ली के नाम का एक चेक रु.50000/- का प्रदान किया l (फोटो नीचे दिया गया है) l उपरोक्त आय-व्यय विवरण के हिसाब से रु.4300/- अधिक दान हुआ है, हमारे समाज के कुछ लोगों ने इस मद में दान देने का अशवासन दे रखा है,हमें उनसे पूरी उम्मीद है, फिर भी किन्हीं कारणों से वे नहीं देते तो मैं अपनी जेब से यह रकम जमा करा देगे, संस्था को किसी भी हालत में नुकशान नहीं होने देंगे l दान में बहुत शक्ति है, आप एक बार हिम्मत तो करे, भगवान बुद्ध अदृश्य रास्ते से आपकी मदद सदैव करते हैं l
इस मिशन मेंअब तक के सबसे बड़े दानी श्रीराम चंद्र, सेक्टर-४ रोहिणी, दिल्ली रू० 54000/- व श्री तारा चंद, शाक्य, गाजियाबाद(उ ० प्र ०) रु ०11000/- का दान दिया, हमारी संस्था इनका पुनः कोटि कोटि बार आभार व्यक्त करत है l
आप सबका मंगल हो l
श्याम बाबू शाक्य,
राष्ट्रीय महासचिव
01-08-2020.
************************************************************************************************************************
.
अखिल भारतीय शाक्य महासभा (ज़िला इकाई कन्नौज, उ०प्र०)
इकाई के गठन की तिथि : 01-03-2020 से लेकर अब तक तथा कोरोना महामारी में अभूतपूर्व देश सेवा करते हुए अनेक अति सराहनीय कार्य, जिन्हें वहाँ के दैनिक अखबारों ने प्रमुखता से अपने- अपने अखबारों में जगह दी l हम भगवान बुद्ध से प्रार्थना करते हैं कि, कन्नौज इकाई के सभी पदाधिकारियों पर अपनी विशेष कृपा बनाये रखे, ताकि यह निरन्तर देश सेवा कर समाज का नाम पूरे विश्व में रोशन कर सकें l
*************************************************************************************************
YOU CAN CONTACT RESPECTIVE STATES CO-ORDINATOR FOR MEMBERSHIP
Sh. Subhash Shakya – Punjab – Mob No -6239280094
Sh. Gya Prasad Shakya – Rajasthan – Mob No – 9950599396
Sh. Sahab Singh Shakya – Gujrat – Mob No – 9099489753
***************************************************************************************************************************************************
Emergency/Important Links for public welfare/
PMO office link – https://www.pmindia.gov.in/en/list-of-officers-pmo/
PMO office- Public Grievance – https://pmopg.gov.in/pmocitizen/Grievancepmo.aspx
Women Commission of India – http://ncw.nic.in/mission-and-vision/vision
National Commission of Child Right – https://ncpcr.gov.in/
Labour commission – https://clc.gov.in/clc/
Human Rights Commission – https://nhrc.nic.in/
OBC Commission – http://www.ncbc.nic.in/Home.aspx?ReturnUrl=%2f
Minority Commission – http://www.ncm.nic.in/homepage/homepage.php
CM Delhi – https://delhi.gov.in/
CM UP – http://upcmo.up.nic.in/
CM Haryana – https://haryanacmoffice.gov.in/
CM Punjab – https://punjab.gov.in/
CM Rajasthan – https://cmo.rajasthan.gov.in/
CM Gujarat – https://cmogujarat.gov.in/en/
***************************************************************************************************************************************************
नमो बुधाय,
अखिल भारतीय शाक्य महासभा की लगभग सभी प्रदेशों/जिलों (जहाँ इकाइयां है) ने अपने समाज के परेशान, जरूरत मंदों को इस भयंकर, कोरोना महामारी में अपने अपनेस्तर से खाद्य सामग्री, आर्थिक, सहायता, ताजी सब्जियां, मास्क, सनेटाइजर, बांटना राह चलते श्रमिकों को, तथा बेसहारा लोगों को ताजा खाना बनाकर खिलाना (गंगानगर राज. इकाई) अप्रैल, 2020 से अभी तक बिना रुके लगभग 600 लोगों को प्रतिदिन ताजा खाना खिला रही है) और कन्नौज इकाई (उ० प्र०) ने 20 दिनों तक पैदल चलते श्रमिक, बेवस लोगों को ताजा खाना बनाकर,खिलाया, हमें उनकी सेवा पर गर्व है l राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने भी अपने स्तर से जरूरत मंदो को क ई जगह आर्थिक सहायता सीधे लोगों तक पहुँचाई, इसके साथ ही जो लोग कोरोना बीमारी से जंगसरकारी अस्पतालों में भर्ती होकर लड रहे हैं, हमारी कोशिश है कि हम सरकार के माध्यम से उनकी भी मदद करे l इस सम्बन्ध में हम आप लोगो से अप्रेल,2020 से ही दान देने के लिए प्रार्थना करते आ रहे है, जिसमें काफी लोगों ने अच्छा सहयोग दिया है जिसकी वजह हम कुछ जरूरत मंदों की मदद कर पाए l अभी भी कहीं से सूचना मिलने पर जरुरत मंदो को मदद पहुँचाने का काम चल रहा है, तथा सरकार को भी मदद भेजनी है l कृपा कर जो भी हो सके, इस भयंकर महामारी मे मदद के लिए नीचे दिये गए अखिल भारतीय शाक्य महासभा के एकाउंट में दान राशि भेजने का कष्ट करें l आपकी इस मदद से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदैव आपकी आभारी रहेगी
आप सबका मंगल हो l
श्याम बाबू शाक्य,
राष्ट्रीय महासचिव
30-05-2020
1.Akhil Bhartiya shakya Mahasabh.
2. Saving A/C No. 08240100002923.
3. IFSC- BARB0MAHDEL
(Fifth character is zero) . .
In
4. Bank of Baroda
5. Branch: Palam Dabri Road, Mahavir Enclave.
New Delhi-110045.
*********************************************************************************************************************************
नमो बुधाय,
आपात काल (महत्वपूर्ण लिंक)
————————————–.
साथियो आप लोग व्हाइटसेप, तथा विभिन्न समाचार माध्यमों से अकसर देखते हो कि अपने समाज के लोगों के साथ विभिन्न बारदातो के अलावा अक्सर दवंगो द्वारा मार पीट, मर्डर तथा मासूम लडकियों व सीधी सादी महिलाओं के साथ योन उत्पीड़न जैसी असहनीय बार्दातै होती है, तथा समय पर पुलिस व प्रशासन मदद नहीं करते l आप किसी भी घटना पर सबसे पहले अपने थाने में बिना कुछ छिपाये लिखित रिपोर्टजरूर करें, यहाँ से कोई संतोष जनक कार्य वाही न होने पर, जिले के एस० एस० पी० के ऑफिस में पूरी घटना की लिखित शिकायत दें l यदि फिर भी कार्य वाही नहीं होती, या आप अपने जान के खतरे के कारण उपरोक्त आफिसो में नहीं पहुंच पा रहे हैं तो जहाँ भी है वही से नीचे दिए गए लिंकपर जाकर अपनी शिकायत के सम्बंधित लिंक पर आन लाइन मोबाइल/लेपटॉप या कम्प्यूटर से शिकायत दर्ज करा सकते हैं, इन बेवसाइट पर की गई शिकायत पर कार्य वाही जल्द और अवशय़ होती है, और घटना का कोई पुरुफ हो तो अवश्य लगाये
श्याम बाबू शाक्य,
राष्ट्रीय महासचिव
08-05-2020.
************************************************************************************************************************************
नमो बुद्धाय,
सर्व प्रथम राष्ट्रीय कार्य- कारिणी, अखिल भारतीय शाक्य महासभा, दिल्ली, हरियाणा की सभी इकाईयों तथा राजस्थान के जयपुर, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर व उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद, और औरैय्या जिले के पदाधिकारियों ने इस कोरोना महामारी में तथा कड़े लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए, जो लोग अपने परिवार को इस विषय परिस्थिति में दो वक्त की रोटी जुटाने में असहाय हो गये, और जिन तक सरकारी सहायता नहीं पहुंच सकी;उन परिवारों को अपने अपने स्तर से धन की व्यवस्था कर लगातार खाना खिलाने, कच्चा राशन, कच्ची सब्जी, सैनैटाइजर छिडकाव तथा कुछ जगहों पर नकद आर्थिक सहायता कर हर छण मानव सेवा कर रहे हैं, हम आप सभी का कोटि- कोटि बार आभार
व्यक्त करते हैं l आप सभी का यह पुण्य कर्म सदियों तक आने वाली पीढियां याद करेंगी l यद्यपि हम अच्छी तरह जानते हैं कि भयानक महामारी तथा लाक डाउन के चलते सभी की आमदनी बुरी तरह प्रभावित हुई है, फिर भी हमारी सरकारें तथा आप सहित सभी देश वासी दृढ़ता से इसका मुकाबला कर रहे हैं, और शीघ्र ही इस बुरे वक्त का अन्त होगा l
इसी कड़ी में हमारा अखिल भारतीय शाक्य महासभा के सभी सम्मानीय सदस्यों, सभी राष्ट्रीय, प्रादेशिक एवं जिला इकाईयों के पदाधिकारियों से दिनाँक:12-04-2020 की अपील की तरफ पुनः ध्यान आकर्षित करते हुए, आप सभी से विशेष अनुरोध कर रहा हूँ कि आप लोग अपनी सुविधानुसार सरकारी राहत कोष मे “अखिल भारतीय शाक्य महासभा की तरफ़ से दान हेतु अपनी महासभा के नीचे दिए गये एकाउंट में कुछ दान राशि जरूर भेजने की कृपा करें, इस एकाउंट में पैसा भेजने वालों को अ०भा०शा०म० की रसीद अवश्य भेजी जायेगी l
हमेशा याद रखें कि दान करने से सदैव मानसिक, आर्थिक व परवारिक सन्तुलन बना रहता है, और आपके निर्णय पूर्णतः
विवेक शील होते हैं l
आप सभी लोग सरकारी सलाहो, निर्देशों सरकारी डाक्टरों
की बातों का अमल करते हुए अपना तथा परिवार का सदैव बहुत ध्यान रखें l
भगवान बुद्ध आप सबका मन्गल करें l
Shyam Babu Shakya
Gen Secretary:
********************************************************************************************************************************
BANK DETAIL
1.Akhil Bhartiya shakya Mahasabh.
2. Saving A/C No. 08240100002923.
3. IFSC- BARB0MAHDEL
(Fifth character is zero) . .In
4. Bank of Baroda
5. Branch: Palam Dabri Road, Mahavir Enclave.
New Delhi-110045.
Shyam Babu Shakya
Gen Secretary:
******************************************************************************************
नमो बुद्धाय साथियों।
बुध्दमयी दुनिया में यह हमारा सौभाग्य है कि हम विश्व गुरु के वंशज हैं।
आप महसूस कर सकते हैं कि शाक्य वंश का इतिहास कितना समृद्धशाली है। शाक्य ,कुशवाहा, मौर्य , सैनी सभी का सीना 112 इन्च का हो जाना चाहिए।
कल 18 मई को 112 देशों में तथागत भगवान बुद्ध की 2563वी जयंती मनाई गई। कितनी बढ़ी बात है कि चीन जैसे देश में बुद्ध पूर्णिमा पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया। राजस्थान के सबसे बड़े अखबार दैनिक भास्कर ने प्रमुख रुप से इस विश्व पर्व को छापा है। हम सब मिलकर सामाजिक एकता को मजबूत करें। धन्यवाद।
जी पी शाक्य
चीफ कोर्डिनेटर
अखिल भारतीय शाक्य महासभा राजस्थान
**************************************************************************************************
नमो बुद्धाय
आप सभी को यह बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि दिनाँक:18-5-2019 को तथागत शाक्य मुनि गौतम बुद्ध का जन्म दिन बुद्ध पूर्णिमा दिवस न केवल भारत मे बल्कि विश्व के 112 देशों में बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । जगह जगह पर शाक्यमुनि गौतम बुद्ध की झांकियां बोध कथाएं आदि के
आयोजन किए गए। इस शुभ अवसर पर विश्व के 14 देशों में सरकारी छुट्टी की भी घोषणा की गई।अखिल भारतीय शाक्य महासभा द्वारा भी हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश राजस्थान पंजाब गुजरात आदि प्रदेशों में भी बुद्ध महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस वर्ष सबसे खास बात यह देखने को मिली की अपने समाज के अलावा दूसरे समाज समुदायों के लोगों ने भी इस उत्सव में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया । तथा मातृशक्ति ने भी अपने व्यस्ततम समय मे भी समय निकालकर इस महोत्सव में हिस्सा लिया।
अब अखिल भारतीय शाक्य महासभा के सभी सदस्यों एवं सभी इकाइयों, प्रदेशों के पदाधिकारियों का यह दायित्व है की हम समय निकालकर जल्द से जल्द समाज के अपने लोगों तक पहुंचे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए अखिल भारतीय शाक्य महासभा की सदस्यता लेने के लिए लोगो से सम्पर्क करे। जितनी जल्दी हम संगठित होंगे और भगवान बुद्ध के विचारों का प्रचार प्रसार करेंगे उतनी जल्दी ही भारतवर्ष नैतिक आर्थिक सामाजिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत होगा और सोने की चिड़िया कहलाने वाला भारतवर्ष पुनः स्थापित होगा ।
अंत में राष्ट्रीय कार्यकारिणी अखिल भारतीय शाक्य महासभा देश विदेश के समाचार पत्रों का भी कोटि कोटि वार आभार प्रकट करती है जिन्होंने अपने समाचारपत्रो मे प्रमुखता से इस महान पर्व के विषय मे छापा। तथा सभी धम्म बंधुओं और पदाधिकारियों को इस बुद्ध जन्मोत्सव की सफलता के लिए बधाई देता हूं।
धन्यवाद
श्याम बाबू शाक्य
राष्ट्रीय महासचिव
अखिल भारतीय शाक्य महासभा
*******************************************************************
शाक्य भवन हेतु अपील
अखिल भारतीय शाक्य महासभा एक राष्ट्रीय सामाजिक संस्था है l जिसका उद्देश्य शाक्य, सैनी,मौर्य कुशवाहा इत्यादि ,शाक्य वंशीय का सामाजिक ,शैक्षणिक ,धार्मिक नैतिक ,आर्थिक विकास कर न केवल भारत वर्ष वालिक संपूर्ण विश्व में धूमिल हुई पहचान वापस लाना है तथा समाज की कुरीतियों तथा अंधविश्वास के प्रति समाज में जागरूकता लाकर बौद्ध विचारधारा को अपनाकर जीवन का चहुमुखी विकास करना है l
अखिल भारतीय शाक्य महासभा का रजिस्ट्रेशन दिल्ली में है अतः इसका मुख्यालय भी भारत की राजधानी दिल्ली में ही रहेगा दिल्ली भारत की राजधानी होने के नाते कभी न कभी दिल्ली में आने की जरूरत हम लोगों को पड़ ही जाती है दिल्ली में रहने वाले स्वजतिय लोगों के घर बहुत छोटे होते हैं फिर भी हम लोग पिछले 18 वर्षों से घरों में ही संस्था की बैठकें करते हैंl
अपने समाज के अलावा भारतवर्ष के विभिन्न सभी समाजों के भवन दिल्ली में बने हुए हैं अतः समाज के विकास की पहली कड़ी अपना स्थाई ऑफिस (शाक्य भवन) हो जिसके लिए महासभा का ऐसा विचार है कि हम इस शाक्य भवन हेतु उपयुक्त जगह पर जमीन खरीदकर कम से कम चार मंजिला बनाया जाए जिसमें पार्किंग,ध्यान हेतु हाल रसोई, मीटिंग हॉल ,कम से कम 10 कमरे जिसमें 2O मेघावी छात्र फ्री में रहकर आईएएस, पीसीएस ,आईआरएस ,आदि की तैयारी कर सकें इसके अलावा चार बीआईपी कमरे विदेशों के बुद्धिस्ट विचारधारा के मेहमान हेतु जिससे शाक्यौ की ख्याति विदेशों तक स्वत: पहुंचेगीl
साथियों इसमें संदेह नहीं कि इस काम में धन की बहुत आवश्यकता होगी, परंतु आप सभी जानते हैं कि बूंद बूंद से एक विशाल घड़ा भर जाता है आज दिल्ली में अकेले शाक्यौ की ही कम से कम ढाई तीन लाख से ज्यादा आबादी होगी तो हम इस काम के लिए अकेले नहीं हैं आप सभी सदस्यों, स्वजतिय बंधुओं तथा मातृ शक्ति से अनुरोध है कि दिल खोलकर इस महान कार्य में जल्दी से जल्दी दान देने की कृपा करें समाज और आने वाली पीढ़ी सदैव आप को याद रखेगी l
100000 या अधिक रुपयों का दान करने वालों का वरीयता क्रम में पत्थर पर नाम सबसे ऊपर लिखा जाएगा बाकी अन्य दान दाताओं का नीचे के पत्थरों पर नाम बरियता से ही लिखा जाएगा अधिकतम 10 श्रेष्ठ दान दाताओं को शाक्य भवन के विभिन्न निर्णयों में भी शामिल किया जाएगा अखिल भारतीय शाक्य महासभा, आप द्वारा दिए गए दान के एक-एक पैसे का हिसाब देने के लिए द्रण संकल्प है
आप सीधे नीचे दिए गए अखिल भारतीय शाक्य महासभा के अकाउंट में भी दान राशि भेज सकते हैं आपको रसीद स्पीड पोस्ट द्वारा तुरंत भेजी जायगी l
Name of Bank:- S. B. I.
Branch:Palam Dabri Mod
Mahavir Enclave.
N. Delhi-110046.
Current
A/C No. 38372067040.
IFSC No. S B I NO 011564
Branch code-11564.
825aw8